प्रधानमंत्री का सजीव पुतला बनाकर निकाला जुलूस

प्रधानमंत्री का सजीव पुतला बनाकर निकाला जुलूस


आजमगढ़ : सुरसा की तरह बढ़ रही कमर तोड़ महंगाई से आक्रोशित भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पुतला बनाकर नगर में जुलूस निकाला। इसके बाद कलेक्ट्रेट पर सभा आयोजित कर सरकार की जमकर खिंचाई और नारेबाजी की।
भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला बनाया। इसे गाड़ी के ऊपर कुर्सी पर बैठाकर नगर में मनमोहन विरोधी नारे लगाते हुए चल रहे थे। जुलूस में शामिल कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लिए हुए चल रहे थे। कार्यकर्ताओं का यह जुलूस संगठन के कटरा कार्यालय से प्रारंभ होकर पांडेय बाजार, पहाड़पुर, तकिया, चौक, मातबरगंज, एलवल, रैदोपुर होते हुए कलेक्ट्रेट चौराहे पर पहुंचा। कलेक्ट्रेट चौराहे पर मनमोहन कुर्सी छोड़ों का नारा लगाया गया। वहां हुई सभा में प्रदेश उपाध्यक्ष हरिकेश विक्रम ने कहा कि पूरा देश महंगाई से परेशान है। सरकारें व पार्टियां सिर्फ चुनाव की तैयारी में मशगूल हैं। जनता मरती रहे उन्हें इससे कोई मतलब नहीं। अब समय आ गया है जनता सबका हिसाब करेगी। विरोध प्रदर्शन में संगठन के धर्मवीर, अजय, रामाशीष, रणजीत, जैनेंद्र, हरेंद्र, विजय, दीनानाथ, जयकिशुन, रामा, प्रदीप, लालकृष्ण, सुनील, बृजेश मिश्र, गोपाल प्रसाद, पंकज, दूधनाथ, अश्वनी, महेंद्र, विजय, सुरेंद्र, विजय ठाकुर, रामेश्वर, राजकिशोर, निशिथ, मुकेश, रामशक्ति, मनोज, आनंद, रामशक्ल, शंभूदयाल, सोनू, आलोक शर्मा, अमित गुप्ता, मोहम्मद अफजल, राजन, रिकी डान, दुर्गेश, प्रवीण कुमार, टोनी, जलालुद्दीन अंसारी, रविकांत आदि उपस्थित थे। जुलूस का नेतृत्व जिलाध्यक्ष उमेश सिंह व जिला महासचिव रविप्रकाश ने किया। जुलूस में पवन पांडेय, अस्तित्व शर्मा, भरत शर्मा, केशव सोनू, आनंद वर्मा, राजेश निषाद, दिनेश यादव, सुनील वर्मा, आरपी श्रीवास्तव, लालकृष्ण दुबे, रामसकल आदि शामिल थे।

No comments:

Post a Comment