स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर भारद आक्रोशित

आजमगढ़ : स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से तरह-तरह की बीमारियों से ग्रसित हो रहे लोगों के मामले को लेकर भारत रक्षा दल ने मंगलवार को जिलाधिकारी नीना शर्मा को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिला महिला चिकित्सालय में लगी सोनोग्राफी मशीन तत्काल चालू कराए जाने की मांग की। इसके अलावा प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले सरकारी डाक्टरों पर तत्काल लगाम लगाया जाए। अगर जल्द ही इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे।
भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि महिला अस्पताल में लगी सोनोग्राफी मशीन सिर्फ शो-पीस बनी हुई है। कमीशन के चक्कर में मशीन पर ध्यान न देते हुए मरीजों को सोनोग्राफी जांच के लिए बाहर भेजा जा रहा है। लोगों ने सीएमओ से कई बार इसकी शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जनपद में तैनात अधिकतर सरकारी डाक्टरों का ध्यान प्राइवेट प्रैक्टिस पर अधिक है। वे बिना रोक-टोक धड़ल्ले से प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे हैं। कुछ डाक्टर जिनकी नियुक्ति दूसरे जिले में है, वे सरकारी ड्यूटी पर महीनों या सप्ताह में सिर्फ एक बार हस्ताक्षर बनाने आते हैं। यह सब स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की मिलीभगत से हो रहा है। ज्ञापन देने में हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार, रामअशीष विश्वकर्मा, रणजीत, प्रदीप, रविप्रकाश, धर्मवीर शर्मा, शंभू दयाल सोनकर, केशव, सोनू, प्रदीप चौहान, दिनेश यादव, ज्ञानेंद्र चौहान, मोहम्मद अफजल, रामा मौर्य, भरत शर्मा, चंद्रप्रकाश मौर्य, पंकज, विजय, राजू पंडित, दुर्गेश, हरेंद्र तिवारी, पप्पू आदि शामिल थे

Azamgarh Samachar: भारद ने एक और लावारिश शव का किया अंतिम संस्कार

आजमगढ़ : भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करने की जिम्मेदारी लेने के बाद रविवार को एक और लावारिस शव का अंतिम संस्कार राजघाट पर किया। आठ अगस्त को नगर के गुलामीपुरा में मिली लावारिस लाश का अंतिम संस्कार करने के साथ भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने तय किया कि अब जिले में पाई जाने वाली लावारिस लाशें, लावारिस फेंकी नहीं जाएंगी। अब उनका अंतिम संस्कार भारत रक्षा दल के कार्यकर्ता करेंगे। इसी के साथ आठ अगस्त के बाद रविवार को बरदह थाना क्षेत्र में मिली लावारिस लाश का विधिवत अंतिम संस्कार कार्यकर्ताओं ने किया। इस कार्यक्रम में दुर्गेश, राजन, धर्मवीर, दूधनाथ, हरेन्द्र, प्रवीण, आशीष, अमित, विजय, दीनानाथ, रिंकू, राजेश, प्रदीप, सुनील, पंकज, अजय, जैनेंद्र, पप्पू, जयकिशुन, उमेश सिंह, रविप्रकाश, प्रदीप शर्मा, हरिकेश विक्रम आदि उपस्थित थे।

Azamgarh Samachar: - लावारिस लाश का वारिस बना भारद

आजमगढ़। भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्षरत भारत रक्षा दल के कार्यकर्ता गुरुवार को शहर में मिली लावारिस लाश के वारिस बन कर सामने आए। कार्यकर्ताओं ने पोस्टमार्टम के बाद अज्ञात शव का राजघाट पर अंतिम संस्कार किया। साथ ही संकल्प लिया कि आज से भारत रक्षा दल लावारिस लाशों का वारिस होगा। 

नगर के गुलामी का पुरा मोहल्ले में बुधवार की सुबह सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति मृत पाया गया। सूचना मिलने पर नगर कोतवाल के साथ भारत रक्षा दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। पंचायतनामे के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव का कोई वारिस न होने पर भारत रक्षा दल के कार्यकर्ता आगे आए और शव का अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया। दूसरे दिन गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद भारद कार्यकर्ताओं ने शव का राजघाट पर विधिवत दाह संस्कार किया, मुखाग्नि राजू पंडित ने दी। इस मौके पर संगठन के हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव, रणजीत सिंह, धर्मवीर विक्की, रामअशीष शर्मा, पंकज शर्मा, अजय, हरेंद्र, जैनेंद्र, प्रदीप चौहान, विजय गौतम, राजन, उमेश श्रीवास्तव, प्रवीण गौड़ ,दीनानाथ, सुरेंद्र, सुनील आदि उपस्थित रहे

फूंका पाक का पुतला

पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा भारतीय सेवा चौकी पर हमला किए जाने से शहीद हुए पांच सैनिकों को लेकर भारत रक्षा दल में उबाल है। भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कलेक्ट्री कचहरी चौराहे पर पाकिस्तान सरकार का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान भारत सरकार से इस हमले का करारा जवाब देने की मांग की गई।
भारतीय सेवा की चौकी पर हमले के बाद पांच जवानों के शहीद होने की जैसे ही सूचना जनपद में पहुंची, लोग आक्रोशित हो गए। भारत रक्षा दल के कार्यकर्ता आक्रोशित होकर कलेक्ट्रेट कचहरी चौराहे पर पहुंचे। यहां पाकिस्तान सरकार का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनकी सरकार के ढुलमुल रवैए की वजह से हमारे देश के दुश्मनों का मन बढ़ता जा रहा है।
विगत दिनों पाकिस्तानी सेना ने हमारे सैनिक का सर कटवा लिया और हम कुछ नहीं कर पाए। नतीजा आएदिन हमारे ऊपर हमले बढ़ते ही जा रहे हैं। हमारे घरों के बेटे शहीद हो रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकारें सिर्फ चुनावी तैयारी में लगी हुई हैं। पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है। ताकि वह ऐसा दुस्साहस न करें।

पुतला फूंकने वालों में डा. रानू पाण्डेय, रणजीत सिंह, जैनेंद्र चौहान, हरेंद्र तिवारी, गोपाल प्रसाद, प्रदीप, सोनू, पवन श्रीवास्तव, चंद्रप्रकाश मौर्य, सुरेंद्र यादव, आरपी श्रीवास्तव, सत्य नारायण, सोनू, अश्विनी कुमार, विजय, धर्मवीर, रामआशीष, उमेश गिरी, रवि, गुड्डू सिंह आदि उपस्थित थे।