स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर भारद आक्रोशित

आजमगढ़ : स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से तरह-तरह की बीमारियों से ग्रसित हो रहे लोगों के मामले को लेकर भारत रक्षा दल ने मंगलवार को जिलाधिकारी नीना शर्मा को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिला महिला चिकित्सालय में लगी सोनोग्राफी मशीन तत्काल चालू कराए जाने की मांग की। इसके अलावा प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले सरकारी डाक्टरों पर तत्काल लगाम लगाया जाए। अगर जल्द ही इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे।
भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि महिला अस्पताल में लगी सोनोग्राफी मशीन सिर्फ शो-पीस बनी हुई है। कमीशन के चक्कर में मशीन पर ध्यान न देते हुए मरीजों को सोनोग्राफी जांच के लिए बाहर भेजा जा रहा है। लोगों ने सीएमओ से कई बार इसकी शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जनपद में तैनात अधिकतर सरकारी डाक्टरों का ध्यान प्राइवेट प्रैक्टिस पर अधिक है। वे बिना रोक-टोक धड़ल्ले से प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे हैं। कुछ डाक्टर जिनकी नियुक्ति दूसरे जिले में है, वे सरकारी ड्यूटी पर महीनों या सप्ताह में सिर्फ एक बार हस्ताक्षर बनाने आते हैं। यह सब स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की मिलीभगत से हो रहा है। ज्ञापन देने में हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार, रामअशीष विश्वकर्मा, रणजीत, प्रदीप, रविप्रकाश, धर्मवीर शर्मा, शंभू दयाल सोनकर, केशव, सोनू, प्रदीप चौहान, दिनेश यादव, ज्ञानेंद्र चौहान, मोहम्मद अफजल, रामा मौर्य, भरत शर्मा, चंद्रप्रकाश मौर्य, पंकज, विजय, राजू पंडित, दुर्गेश, हरेंद्र तिवारी, पप्पू आदि शामिल थे

No comments:

Post a Comment