चक्रपानपुर (आजमगढ़) : राहुल बहुआयामी शोध संस्थान दिल्ली शाखा कनैला व भारत रक्षा दल के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल परिसर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इसमें यह मांग की गई कि राजकीय मेडिकल कालेज एवं सुपर फेसिलिटी अस्पताल का नाम महापंडित राहुल सास्कृत्यायन के नाम पर रखा जाए, इस क्षेत्र को पर्यटन के रूप में विकसित किया जाए व जिन किसानों की भूमि को राजकीय मेडिकल कालेज के निर्माण में अधिगृहित किया गया है, उसके परिवार के एक सदस्य को स्थाई नौकरी दी जाए। हस्ताक्षर अभियान में जहां सैकड़ों लोगों ने भाग लिया वहीं इसे एक सराहनीय कदम बताया। भारद के नगर अध्यक्ष डा. राजीव पांडेय ने कहा कि राजकीय मेडिकल कालेज का नाम महापंडित के नाम पर रखने और इस क्षेत्र को पर्यटन के रूप में विकसित करने से यह क्षेत्र विश्व मानचित्र के नक्शे में आ जाएगा। इस मौके पर दुर्गा प्रसाद पांडेय, वीरेंद्र यादव, कृष्ण कुमार लोहा, रिंकू राजभर, संजीव चौहान, डा. दिनकर राय, राम विलास सिंह, राणा प्रताप यादव, अशोक यादव, डा. सपन मंडल आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment