आजमगढ़ : विद्युत वितरण के मुख्य अभियंता राजेंद्र प्रसाद के स्थानांतरण की खबर मिलते ही भारत रक्षा के कार्यकर्ता उनके आवास पर मिलकर उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया। कार्यालय में हुए अच्छे कार्यो के लिए उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। जाते समय स्थानीय राजघाट पर विद्युत कनेक्शन के लिए मांग पत्र भी सौंपा। मुख्य अभियंता ने संगठन के मांग पत्र पर तत्काल संबंधित जेई को इस्टीमेट बनाकर राजघाट पर कनेक्शन कराने का निर्देश जारी किया।
मुख्य अभियंता ने संगठन के कार्यकर्ताओं के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि भारत रक्षा दल के लोगों ने कभी व्यक्तिगत कार्यो की सिफारिश नहीं किया। हमेशा जनहित के कार्यो के न होने की शिकायत मेरे तक पहुंचाया। जिसका हर संभव निराकरण भी कराया। प्रदेश उपाध्यक्ष हरिकेश विक्रम ने कहा कि उनकी कर्मनिष्ठा, मिलनसारिता और जनसुलभलता और कार्यो के प्रति तत्परता की सीख अन्य लोगों को भी सीखनी चाहिए। इस अवसर पर संगठन के रणजीत सिंह, धर्मवीर शर्मा, रामअशीष, रमाशंकर, राजू पंडित, प्रदीप, हरेन्द्र, जैनेन्द्र, डा. राजीव पांडेय, रविप्रकाश, अश्वनी, साजिद, आरपी विक्की, राजकिशोर, मुकेश, राजेश यादव आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment