जनपंचायत में उठा बिजली कटौती का मुद्दा



आजमगढ़ : जिले की बदहाली सड़कें व अंधाधुंध हो रही विद्युत कटौती के विरुद्ध प्रभावकारी आंदोलन चलाने के लिए शुक्रवार को स्थानीय रिक्शा स्टैंड पर भारत रक्षा दल द्वारा जन पंचायत का आयोजन किया गया।
ज्ञात हो कि इन दिनों जिले में विद्युत की व्यवस्था फेल हो चुकी है। बिजली कब आएगी, कब जाएगी, कितनी देर रहेगी कोई ठिकाना नहीं है। सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। आएदिन विभिन्न चौराहों पर बिजली, सड़क के लिए लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। पुलिस लाठियां चला रही है लेकिन जनपद का कोई नेता व मंत्री इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। अब जनता क्या करे, कैसे अपनी बात शासन तक पहुंचाए। इसी पर योजना बनाने के लिए बुलाई गई जन पंचायत में जुटे लोगों ने इन दु‌र्व्यवस्थाओं के विरुद्ध अपने-अपने विचार व्यक्त किए। जनपंचायत में प्रमुख रूप से हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव, केडी राय, शिव प्रसाद शर्मा, कपिलदेव सिंह, जयशंकर मिश्र, पीयूष कुमार, गिरजेश तिवारी, मनीष यादव आदि ने विचार व्यक्त किए। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बदहाल सड़कों और विद्युत कटौती के विरुद्ध लोगों को जगाने के लिए मोहल्लेवार छोटी-छोटी बैठकें करके बड़ा आंदोलन तय करें, तब ये भ्रष्ट अधिकारी और पतित नेता सुनेंगे। संगठन द्वारा बुलाई गई जन पंचायत का समर्थन डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन व सेंट्रल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार करके किया। पंचायत के अंत में तय हुआ कि जनजागरण के बाद 'अधिकारी घेरो, नेता घेरो' का अभियान चलेगा। पंचायत में निशीथ रंजन तिवारी, मुकेश कुमार यादव, मोहम्मद अफजल, जैनेन्द्र चौहान, दुर्गेश श्रीवास्तव, सुरेंद्र यादव, आनंद वर्मा, राजकपूर निषाद, आरएस मौर्य, बालकृष्ण, संजय कुमार श्रीवास्तव, उमेश सिंह गुड्डू, पवन श्रीवास्तव, शंभू दयाल सोनकर, रणजीत सिंह, संतोष कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार यादव, अजय विश्वकर्मा, राजन अस्थाना, राजेश अस्थाना, रामसजीवन मौर्या आदि उपस्थित थे। जनपंचायत की अध्यक्षता लालसा लाल तरंग व संचालन राजेश राय शर्मा ने किया।

No comments:

Post a Comment