जनपंचायत में उठा बिजली कटौती का मुद्दा
ज्ञात हो कि इन दिनों जिले में विद्युत की व्यवस्था फेल हो चुकी है। बिजली कब आएगी, कब जाएगी, कितनी देर रहेगी कोई ठिकाना नहीं है। सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। आएदिन विभिन्न चौराहों पर बिजली, सड़क के लिए लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। पुलिस लाठियां चला रही है लेकिन जनपद का कोई नेता व मंत्री इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। अब जनता क्या करे, कैसे अपनी बात शासन तक पहुंचाए। इसी पर योजना बनाने के लिए बुलाई गई जन पंचायत में जुटे लोगों ने इन दुर्व्यवस्थाओं के विरुद्ध अपने-अपने विचार व्यक्त किए। जनपंचायत में प्रमुख रूप से हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव, केडी राय, शिव प्रसाद शर्मा, कपिलदेव सिंह, जयशंकर मिश्र, पीयूष कुमार, गिरजेश तिवारी, मनीष यादव आदि ने विचार व्यक्त किए। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बदहाल सड़कों और विद्युत कटौती के विरुद्ध लोगों को जगाने के लिए मोहल्लेवार छोटी-छोटी बैठकें करके बड़ा आंदोलन तय करें, तब ये भ्रष्ट अधिकारी और पतित नेता सुनेंगे। संगठन द्वारा बुलाई गई जन पंचायत का समर्थन डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन व सेंट्रल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार करके किया। पंचायत के अंत में तय हुआ कि जनजागरण के बाद 'अधिकारी घेरो, नेता घेरो' का अभियान चलेगा। पंचायत में निशीथ रंजन तिवारी, मुकेश कुमार यादव, मोहम्मद अफजल, जैनेन्द्र चौहान, दुर्गेश श्रीवास्तव, सुरेंद्र यादव, आनंद वर्मा, राजकपूर निषाद, आरएस मौर्य, बालकृष्ण, संजय कुमार श्रीवास्तव, उमेश सिंह गुड्डू, पवन श्रीवास्तव, शंभू दयाल सोनकर, रणजीत सिंह, संतोष कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार यादव, अजय विश्वकर्मा, राजन अस्थाना, राजेश अस्थाना, रामसजीवन मौर्या आदि उपस्थित थे। जनपंचायत की अध्यक्षता लालसा लाल तरंग व संचालन राजेश राय शर्मा ने किया।
बिजली कटौती व गड्ढायुक्त सड़कों पर कल होगी महापंचायत
दिनांक -20 -09 -2013
स्थान -रिक्शा स्टैंड
आजमगढ़ : स्थानीय जनपद हो या इसका नगर क्षेत्र यहां रोजाना होने वाली
अंधाधुंध बिजली कटौती से आम और खास सभी हलकान हो चुके हैं। वहीं नगर
क्षेत्र की गड्ढायुक्त सड़कें इसमें चार चांद लगाती नजर आती हैं। विकराल रूप
धारण कर चुकी इन समस्याओं को लेकर आंदोलित हुए भारत रक्षा दल ने 20 सितंबर
को रिक्शा स्टैंड पर महापंचायत का आयोजन किया है।
बिजली व सड़कों
की भयावह बदहाली को लेकर बुधवार को भारद कार्यकर्ताओं ने नगर मुख्यालय के
तमाम कार्यालयों और घरों में जाकर बुद्धिजीवियों के साथ-साथ आम जनता के साथ
जनसंपर्क साधा। सभी ने भारद के इस प्रयास की मुक्त कंठ से सराहना करते
हुये महापंचायत में शामिल होने की हामी भरी। लोगों ने कहा कि तीन मंत्रियों
वाले जनपद में बिजली व सड़कों की ऐसी बदहाली वास्तव में हलकान कर देने के
साथ ही शर्मसार कर देने वाली है। इन दो ज्वलंत मुद्दों
पर चर्चा होनी ही चाहिए। तभी शायद कहीं व्यवस्था में सुधार हो सके। लोगों
का कहना था कि वर्तमान में हालात कुछ ऐसे हैं कि घर में रहिए तो बिजली पानी
मिलना मुहाल हो जाता है। इसके बाद रोजी के लिए घर से निकले तो गड्ढों में
सड़क ढूंढते हुए हालत पतली हो जाती है। शहर का ऐसा कोई मार्ग नहीं है जहां
सुकून से पैदल या वाहन से जाया जा सके।
उधर बिजली की हालत ऐसी है
कि रोस्टिंग के बाद आंख मिचौली खेलती बिजली और उसका लो वोल्टेज सिर दर्द
बढ़ा देता है। फिलहाल बुधवार को भारद के लोग जनसंपर्क के लिए दीवानी,
कलेक्ट्री के अधिवक्ताओं के साथ ही अन्य संबंधित संगठनों के पास पहुंचे।
जनसंपर्क के बाद दो ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा के लिए आयोजित महापंचायत में
शामिल होने के लिए सभी ने समर्थन देने के साथ ही शामिल होने की बात कही।
भारद नेतृत्व के मुताबिक महापंचायत में सभी के विचारों को सुनने समझने के
बाद समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी।
राहुल सांकृत्यायन के नाम पर हो अस्पताल
चक्रपानपुर (आजमगढ़) : राहुल बहुआयामी शोध संस्थान दिल्ली शाखा कनैला व भारत रक्षा दल के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल परिसर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इसमें यह मांग की गई कि राजकीय मेडिकल कालेज एवं सुपर फेसिलिटी अस्पताल का नाम महापंडित राहुल सास्कृत्यायन के नाम पर रखा जाए, इस क्षेत्र को पर्यटन के रूप में विकसित किया जाए व जिन किसानों की भूमि को राजकीय मेडिकल कालेज के निर्माण में अधिगृहित किया गया है, उसके परिवार के एक सदस्य को स्थाई नौकरी दी जाए। हस्ताक्षर अभियान में जहां सैकड़ों लोगों ने भाग लिया वहीं इसे एक सराहनीय कदम बताया। भारद के नगर अध्यक्ष डा. राजीव पांडेय ने कहा कि राजकीय मेडिकल कालेज का नाम महापंडित के नाम पर रखने और इस क्षेत्र को पर्यटन के रूप में विकसित करने से यह क्षेत्र विश्व मानचित्र के नक्शे में आ जाएगा। इस मौके पर दुर्गा प्रसाद पांडेय, वीरेंद्र यादव, कृष्ण कुमार लोहा, रिंकू राजभर, संजीव चौहान, डा. दिनकर राय, राम विलास सिंह, राणा प्रताप यादव, अशोक यादव, डा. सपन मंडल आदि उपस्थित थे।
बिजली बदहाली पर भारद कार्यकर्ता आंदोलित
आजमगढ़ : भारत रक्षा दल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने नगर क्षेत्र की खराब बिजली आपूर्ति के विरोध में सोमवार को मुख्य अभियंता कार्यालय का घेराव कर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। इसमें संगठन के कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के विरोध में जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
संगठन के मंडल अध्यक्ष मोहम्मद अफजल ने कहा कि नगर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति व्यवस्था इन दिनों काफी खराब होने से आम जनमानस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर क्षेत्र में बिजली कब आएगी और कब जाएगी। इसका कोई शेड्यूल ही बिजली विभाग द्वारा निर्धारित नहीं किया गया है। इन दिनों नगर क्षेत्र में 24 घंटों में बड़ी मुश्किल से आठ या दस घंटे ही बिजली आपूर्ति हो पा रही है। इसके कारण लोगों को भीषण गर्मी व पेयजल आपूर्ति के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आगामी दिनों में तमाम त्यौहार पड़ रहे हैं। इसके बावजूद बिजली विभाग संवेदनशून्य बना हुआ है। विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की घोर लापरवाही के कारण आम जनता को ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भारत रक्षा दल के कार्यकर्ता जनहित में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त कराने के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहेंगे।
साथ ही अगर बिजली विभाग ने शेड्यूल में परिवर्तन करके व्यवस्था दुरुस्त नहीं कराया तो संगठन इसके विरुद्ध एक बड़ा आंदोलन छेड़ेगा। इसकी सारी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में जिला महासचिव रवि प्रकाश श्रीवास्तव, राजू पण्डित, प्रवीण गौड़, डा. राजीव पाण्डेय, धर्मवीर, रणधीर सिंह, बबलू तिवारी, ज्ञानेंद्र चौहान, कमलेश तिवारी, राजकिशोर सिंह, मुकेश यादव, निशीध रंजन तिवारी, भरत शर्मा, रामआशीष विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।
भारद ने मुख्य अभियंता को सौंपा स्मृति चिह्न
आजमगढ़ : विद्युत वितरण के मुख्य अभियंता राजेंद्र प्रसाद के स्थानांतरण की खबर मिलते ही भारत रक्षा के कार्यकर्ता उनके आवास पर मिलकर उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया। कार्यालय में हुए अच्छे कार्यो के लिए उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। जाते समय स्थानीय राजघाट पर विद्युत कनेक्शन के लिए मांग पत्र भी सौंपा। मुख्य अभियंता ने संगठन के मांग पत्र पर तत्काल संबंधित जेई को इस्टीमेट बनाकर राजघाट पर कनेक्शन कराने का निर्देश जारी किया।
मुख्य अभियंता ने संगठन के कार्यकर्ताओं के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि भारत रक्षा दल के लोगों ने कभी व्यक्तिगत कार्यो की सिफारिश नहीं किया। हमेशा जनहित के कार्यो के न होने की शिकायत मेरे तक पहुंचाया। जिसका हर संभव निराकरण भी कराया। प्रदेश उपाध्यक्ष हरिकेश विक्रम ने कहा कि उनकी कर्मनिष्ठा, मिलनसारिता और जनसुलभलता और कार्यो के प्रति तत्परता की सीख अन्य लोगों को भी सीखनी चाहिए। इस अवसर पर संगठन के रणजीत सिंह, धर्मवीर शर्मा, रामअशीष, रमाशंकर, राजू पंडित, प्रदीप, हरेन्द्र, जैनेन्द्र, डा. राजीव पांडेय, रविप्रकाश, अश्वनी, साजिद, आरपी विक्की, राजकिशोर, मुकेश, राजेश यादव आदि उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री का सजीव पुतला बनाकर निकाला जुलूस
आजमगढ़ : सुरसा की तरह बढ़ रही कमर तोड़ महंगाई से आक्रोशित भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पुतला बनाकर नगर में जुलूस निकाला। इसके बाद कलेक्ट्रेट पर सभा आयोजित कर सरकार की जमकर खिंचाई और नारेबाजी की।
भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला बनाया। इसे गाड़ी के ऊपर कुर्सी पर बैठाकर नगर में मनमोहन विरोधी नारे लगाते हुए चल रहे थे। जुलूस में शामिल कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लिए हुए चल रहे थे। कार्यकर्ताओं का यह जुलूस संगठन के कटरा कार्यालय से प्रारंभ होकर पांडेय बाजार, पहाड़पुर, तकिया, चौक, मातबरगंज, एलवल, रैदोपुर होते हुए कलेक्ट्रेट चौराहे पर पहुंचा। कलेक्ट्रेट चौराहे पर मनमोहन कुर्सी छोड़ों का नारा लगाया गया। वहां हुई सभा में प्रदेश उपाध्यक्ष हरिकेश विक्रम ने कहा कि पूरा देश महंगाई से परेशान है। सरकारें व पार्टियां सिर्फ चुनाव की तैयारी में मशगूल हैं। जनता मरती रहे उन्हें इससे कोई मतलब नहीं। अब समय आ गया है जनता सबका हिसाब करेगी। विरोध प्रदर्शन में संगठन के धर्मवीर, अजय, रामाशीष, रणजीत, जैनेंद्र, हरेंद्र, विजय, दीनानाथ, जयकिशुन, रामा, प्रदीप, लालकृष्ण, सुनील, बृजेश मिश्र, गोपाल प्रसाद, पंकज, दूधनाथ, अश्वनी, महेंद्र, विजय, सुरेंद्र, विजय ठाकुर, रामेश्वर, राजकिशोर, निशिथ, मुकेश, रामशक्ति, मनोज, आनंद, रामशक्ल, शंभूदयाल, सोनू, आलोक शर्मा, अमित गुप्ता, मोहम्मद अफजल, राजन, रिकी डान, दुर्गेश, प्रवीण कुमार, टोनी, जलालुद्दीन अंसारी, रविकांत आदि उपस्थित थे। जुलूस का नेतृत्व जिलाध्यक्ष उमेश सिंह व जिला महासचिव रविप्रकाश ने किया। जुलूस में पवन पांडेय, अस्तित्व शर्मा, भरत शर्मा, केशव सोनू, आनंद वर्मा, राजेश निषाद, दिनेश यादव, सुनील वर्मा, आरपी श्रीवास्तव, लालकृष्ण दुबे, रामसकल आदि शामिल थे।
Subscribe to:
Posts (Atom)