मच्छरमार दवाओं के छिड़काव के लिए प्रदर्शन

आजमगढ़। नगर सहित ग्रामीण इलाकों में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भारत रक्षा दल ने जिला अस्पताल में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। ज्ञापन सौंपकर नगर क्षेत्र में मच्छररोधी दवाओं के छिड़काव की मांग की।
इस दौरान उमेश सिंह ने कहा कि इन दिनों मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। इससे मच्छर जनित बीमारियों से ग्रसित रोगियों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। मलेरिया आदि बीमारियां पहले से थीं अब जिले में डेंगू के मरीज भी पाए जाने लगे है। इससे लोगों में भय व्याप्त है। उन्होंने कहा कि मच्छररोधी दवाओं व चूने आदि के छिड़काव के लिए अधिकारियों को कई बार प्रार्थना-पत्र दिया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द दवाओं का छिड़काव नहीं कराया गया तो कार्यकर्ता वृहद आंदोलन करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में रवि प्रकाश, लालकृष्ण दूबे, धर्मवीर शर्मा, जैनेंद्र चौहान, रणजीत सिंह आदि शामिल थे।

No comments:

Post a Comment